
Md Aadil Shamim | Jammu
29 जनवरी बुधवार को महाकुंभ में उस वक्त बड़ा हुआ जब सुबह मौनी अमावस्या के स्नान के लिए आधी रात भरी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नोज पर इकट्ठा होने लगी। मेला विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संख्या से ज्यादा भींड होने के कारण भीड़ जो बैरिकेड लगे थे उसको तोड़कर अनियंत्रित हो गई और आगे नोज की तरफ बढ़ने लगी जिसकी वजह से हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक इसमें अब तक 14 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जिनके शव पोस्टमार्टम हाउस लाए गए है वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल है
फिलहाल सभी 13 अखाड़ों ने अपना शाही स्नान रद्द कर दिया है….बता दे संगम नोज वो स्थान है जहां सभी अखाड़ों का स्नान होता है ऐसा माना जाता है यही पर सरस्वती नदी गंगा यमुना में आकर मिलती है
लेकिन प्रशासन ने अभी तक मृतकों और घायलों का आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया है..
इसपर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने संगम नोज की और न जाने की अपील की है और किसी तरह की अफवाओं पर भी ध्यान न देने की अपील की है….
बता दे संगम नोज वो स्थान है जहां सभी अखाड़ों का स्नान होता है ऐसा माना जाता है यही पर सरस्वती नदी गंगा यमुना में आकर मिलती है
इसी तरह अन्य खबरों के लिए देखते रहिए थोड़ा पॉलिटिकल …
