आखिर क्यों उत्तराखण्ड में दो राजनेता बने एक दूसरे के जान के दुश्मन

Md Aadil Shamim

उत्तराखंड के हरिद्वार में दो राजनेताओं के टकराव का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। खानपुर सीट से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच फायरिंग की घटना के बाद तनाव गहरा गया है। घटना के बाद गुस्से में उमेश कुमार अपने समर्थकों और हाथ में पिस्टल लेकर प्रणव चैंपियन से बदला लेने के लिए निकल पड़े थे। उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच पिछले कुछ समय से गाली-गलौज और धमकियों का सिलसिला लगातार चल रहा था। विवाद तब और बढ़ गया, जब 25 जनवरी की रात उमेश कुमार, प्रणव चैंपियन की एक सोशल मीडिया पोस्ट से भड़ककर उनके लंढौर स्थित घर पहुंच गए। प्रणव चैंपियन घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद उमेश वहां से लौट आए। बदले की कार्रवाई करते हुए प्रणव चैंपियन उमेश के घर पहुंच गए, जिसके बाद फायरिंग उनके उमेश के कार्यालय पर फायरिंग की थी और समर्थकों से मारपीट भी की थी। जिसके बाद उमेश भी अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर प्रणव के घर जा रहे थे हालांकि पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को रोक लिया। उमेश शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के बीच दुश्मनी 2022 के विधानसभा चुनाव से बढ़ी थी प्रणव की पत्नी के खिलाफ उमेश शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत गए इसी हार के बाद दोनों की दुश्मनी और बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *